मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना गोलीकांड में एसपी ने की कार्रवाई, थाना प्रभारी और आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज - सिंहपुर थाना में पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत

सतना में एक चोरी के आरोपी की गोली लगने से मौत के बाद, उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया था. मामले में एसपी रियाज़ इकबाल ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी और आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Satna
थाना प्रभारी विक्रम पाठक

By

Published : Sep 29, 2020, 10:30 AM IST

सतना। जिले के सिंहपुर थाना में पुलिस हिरासत में एक चोरी के आरोपी की गोली लगने से मौत के बाद, उसके परिजनों ने जमकर बवाल मचाया है. मृतक के परिजन ने थाना प्रभारी पर शराब के नशे में गोली चलाने का आरोप लगाया है. आक्रोशित परिजन ने नागौद कालिंजर हाइवे पर चक्काजाम कर जमकर हंगामा किया, इस मामले में पुलिस अधीक्षक रियाज़ इकबाल ने थाना प्रभारी विक्रम पाठक को निलंबित कर दिया है. साथ ही न्यायिक जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. वहीं इस मामले पर थाना प्रभारी विक्रम पाठक और आरक्षक आशीष सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 348, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.

क्या था पूरा मामला-

सिंहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में एक चोरी के आरोपी राजपति कुशवाहा की मौत गोली लगने से हो गई थी, आरोपी को थाना प्रभारी की सर्विस रिवॉल्वर से गोली लगी, गोली लगने से घायल आरोपी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रीवा रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आरोपी के मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा किया और पुलिस पर पथराव किया. भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले छोड़े, जिसके बाद मामला और बढ़ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details