मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे के विरोध में सड़कों पर उतरे - कांग्रेस के कार्यकर्ता

नाबालिग लड़की के साथ शोषण और ब्लैकमेलिंग के विरोध में जहां बीजेपी ने सोमवार को शहर में रैली निकाली, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतरे और भाजपा कार्यालय के घेराव करने का ऐलान किया.

case
कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Sep 15, 2020, 4:46 PM IST

सतना।मध्यप्रदेश के सतना जिले मेंनाबालिग लड़की के साथ शोषण और ब्लैक मेलिंग करने वाले आरोपी एवं कथित कांग्रेस नेता अतीक मंसूरी उर्फ सिकंदर खान को बीते दिनों पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अब यह मामला राजनीतिक रंग ले चुका है.

बता दें कि बीजेपी ने सोमवार को इस मामले को लेकर शहर में रैली निकाली, और कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया, जिसके बाद मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतरे और भाजपा कार्यालय के घेराव करने का ऐलान किया.

इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय रवाना हुए और वहीं पर भरहुत चौराहा पर पुलिस ने रोक लिया, झूमाझटकी और नारेबाजी के बीच पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया, कांग्रेस युवा मोर्चा के अगुआई में ये प्रदर्शन हुआ है. हालांकि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के को लेकर पुलिस बल पहले से ही तैनात था. लिहाजा ये मामला अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं आरोपी 18 तारीख तक पुलिस रिमांड में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details