मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिकायत निवारण शिविर का हुआ आयोजन, 150 लोगों की हुई सुनवाई - Camp regarding online fraud in satna

सतना जिले में चिटफंड कंपनियों और ऑनलाइन ठगी का शिकार होने वाले लोगों के लिए शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अभी तक करीब 150 लोगों की सुनवाई हो चुकी है. हालांकि आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.

Grievance Redressal camp organized
शिकायत निवारण शिविर का हुआ आयोजन

By

Published : Jul 22, 2020, 7:48 PM IST

सतना।मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चिटफंड कंपनियों और ऑनलाइन ठगी के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए थे. इसी के तहत जिले में भी चिटफंड कंपनियों और ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए लोगों के लिए शिकायत निवारण शिविर आयोजन किया गया.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर चिटफंड कंपनियों और ऑनलाइन ठगी का शिकार होने वाले लोगों के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें चिटफंड और ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए पीड़ित लोगों ने अपनी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने बताया कि जिले में सर्वाधिक मामले शहरी क्षेत्र के थानों के मिले हैं. इनमें से करीब 150 से ज्यादा मामले तीन थाना क्षेत्रों से सामने आए हैं, जिसमें चिटफंड कंपनियों और ऑनलाइन ठगी से लोगों को शिकार बनाया गया है. इसके अलावा आंचलिक क्षेत्र के कुछ मामले सामने आए हैं. अभी तक करीब 150 लोगों की सुनवाई हो चुकी है. हालांकि आगे भी यह जारी रहेगी.

उन्होंने कहा कि इस शिविर का आयोजन थाना प्रभारी स्तर पर थाने में किया जाएगा. सभी मामलों की समीक्षा की जाएगी, जिसके बाद अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details