सतना। मध्यप्रदेश के सतना में अब कोरोना संक्रमण का भय लोगों के मन मे घर कर चुका है. हालांकि सरकार लगातार अपील कर रही है कि कोरोना से डरने की नहीं बल्कि सावधान रहने और एतियात बरतने की जरूरत है. इसके बावजूद भी कुछ घटनाएं सामने आ रही हैं, जो चौकाने वाली हैं. सतना जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र भर्री गांव निवासी भाजपा के एक बड़े पदाधिकारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
कोरोना के डर से मौत को लगाया गले, बीजेपी नेता ने किया सुसाइड - सतना न्यूज
सतना में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर लोग इसके भय का शिकार होते जा रहे हैं. आज सतना जिले के उचेहरा ब्लॉक के भाजपा महामंत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है.
कोरोना का डर के चलते आत्महत्या
उचेहरा ब्लाक के भाजपा महामंत्री संजय तिवारी पिछले पांच महीने से डिस्प्रेशन का शिकार थे और कोरोना के चलते अपने आप को एक कमरे में कैद कर लिया था. वे मानसिक संतुलन खो बैठे थे, हालांकि मृतक के परिजनों ने इलाज कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई हैं.