मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना: रेलवे की लापरवाही बन सकती है हादसे का सबब, जानें क्या है मामला - रेलवे स्टेशन

रेलवे प्रबंधन की लापरवाही के कारण यात्री स्टेशन के अंदर जाने के लिए कच्चे रास्ते का उपयोग कर रहे है. इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

यात्री करते है कच्चे रास्ते का इस्तेमाल

By

Published : Mar 30, 2019, 11:16 PM IST

सतना। शहर में रेलवे विभाग कि बड़ी लापरवाही सामने आई है. सतना रेलवे स्टेशन जंक्शन है हर रोज हजारों की तादाद में यात्री यहां से आना-जाना करते है. लेकिन यात्री स्टेशन के अंदर जाने के लिए मेन रास्ते का इस्तेमाल ना करके स्टेशन से लगे कच्चे रास्ते से आना-जाना कर रहे है. जिससे कभी कोई घटना हो सकती है.


सतना रेलवे परिसर में लगातार इसकी शिकायत करने के बावजूद भी रेलवे विभाग ने इस ओर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. यात्री रेलवे ट्रेक पार करके स्टेशन के अंदर जाते है. जिससे कभी बड़ा हादसा हो सकता है. लेकिन रेलवे विभाग मूकदर्शक बना हुआ है.

रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही


इस मामले में सतना पहुंचे रेलवे DRM का कहना है कि हम इस रास्ते को बंद करने का प्रयास कर रहे है और जब तक इसे बंद नहीं किया जाता तब तक वहां से लोगों का आना जाना बंद नहीं होगा. साथ ही सतना जीआरपी की मदद से कच्चे रास्ते का इस्तेमाल करने वालों पर जुर्माना लगा ने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details