मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक पर FIR दर्ज किए जाने पर भड़के अजय सिंह, कहा- चोरी और सीनाजोरी कर रही है सरकार

कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किये जाने पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कड़ा एतराज जताया है. उन्होंने कहा है कि, विधायक भूख से तड़प रही जनता की आवाज उठाना चाहते थे. लेकिन भाजपा सरकार गरीब की भूख को लाठी के दम पर शांत करना चाहती है.

Ajay Singh objected to FIR lodged against Satna MLA
विधायक पर दर्ज हुई FIR पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने जताई आपत्ति

By

Published : Apr 9, 2020, 2:31 PM IST

सतना।कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किये जाने पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कड़ा एतराज जताया है. उन्होंने कहा है कि, 'भाजपा सरकार ये न समझे कि उसे जनता ने चुना है. बल्कि ये सरकार चोरी करके बनाई गयी है. इसलिए चोरी उपर से सीनाजोरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा'.

अजय सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि, 'कांग्रेस विधायक उन गरीबों की आवाज को उठा रहे थे. जिनके बच्चे भूख से बिलबिला रहे हैं. उन्होंने कहा कि, लगातार 15 साल तक मलाई खाने वाले लोग क्या जानें, कि भूख क्या होती है. शायद इसीलिए वो डंडे के दम पर पेट की आग को शांत करना चाहते हैं. एक ओर सरकार यह दावा कर रही है कि, हर गरीब को अनाज दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर गरीब आदमी मौत की परवाह न करते हुये अपने और अपने बच्चों के लिये पुलिस की लाठी खाकर भी रोटी के लिए सड़क पर आ रहा है'. अजय सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि, यह राजनीति करने का समय नहीं है, बल्कि पीड़ित जनता का साथ देने का समय है.

बता दें कि, विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा राशन की मांग कर रहे सैकड़ों गरीबों के साथ में धरने पर बैठ गए थे. जिस पर पुलिस ने उनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा- 144 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details