सतना।कोविड-19 को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है. जिसके चलते लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है, लेकिन प्रशासनिक अमला ही सरकार के निर्देशों की सरेआम धज्जियां उड़ाता नजर आया. मामला जिले के सिविल लाइन में बनाए गए सेंट्रल किचन का है. जहां अधिकारी बिना मास्क के भीड़ लगाकर खड़े हो रहे हैं.
जिनके ऊपर जिम्मेदारी वही कर रहे नियमों का उल्लंघन, सेंट्रल किचन में लगा रहे भीड़
सतना जिले के सिविल लाइन में बने सेंट्रल किचन में प्रशासनिक अधिकारी खुद ही प्रशासन के निर्देशों की धज्जिया उड़ा रहे है. जहां वे बिना किसी सुरक्षा के भीड़ इकट्ठी कर लोगो की जान जोखिम में डाल रहे हैं.
दरअसल, इस किचन में रोजाना लगभग 11 हजार लोगों का खाना तैयार किया जाता है. जिसे पैकेट में पैक करके जरूरतमंदो को पहुंचाया जाता है. लेकिन इस दौरान यहां पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी- अधिकारी न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख रहे हैं और न ही व्यक्तिगत सुरक्षा का. जिससे न केवल वे अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. बल्कि यहां बने खाने को ले जाने और खाने वालों में संक्रमण का खतरा पैदा कर रहे हैं.
प्रशासनिक अधिकारियों के इस बर्ताव से आम जनता में भी गलत संदेश जाता है. इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि, ये अधिकारी कोरोना वायरस को लेकर कितने गंभीर हैं.