सतना। जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश हो रही है. जिस वजह से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बारिश की कड़ी में जिले के कोठी कस्बे के मौहार गांव में आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने के कारण 60 भेड़ों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक इन भेड़ों की कीमत करीब पांच लाख है.
खेत में चरने गई भेड़ों पर गिरी आकाशीय बिजली, 60 भेड़ों की मौत
सतना जिले के कोठी कस्बे में अचनाक खेत में आकाशीय बिजली गिरने से 60 भेड़ों की मौत हो गई.
भेड़ों पर गिरी आकाशीय बिजली
आज सुबह एक खेत में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिस कारण बिजली की चपेट में आने के कारण एक साथ 60 भेड़ों की मौत हो गई. बता दें, मौहार गांव के निवासी पाल परिवार अपनी भेड़ों को चराने के लिए छितियामोट के हार में बरम बाबा के पास खेतों में ले गए थे. इसी बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरी और सभी भेड़ों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
Last Updated : Sep 24, 2020, 10:49 AM IST