सतना।चित्रकूट में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि सात लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर चित्रकूट दर्शन करने के लिए आए थे.
सतना के चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 5 श्रद्धालुओं की मौत - Death in road accident
सतना जिले के चित्रकूट में दर्शन करने आए श्रद्धालु सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई जबिक सात लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.
चित्रकूट में तेज रफ्तार ट्रेक्टर ट्राली पलटी
इसी दौरान अनुसुइया मंदिर के पास श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. सात लोग बुरी तरह घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सभी पीड़ित फतेहपुर कोतवाली अंतर्गत सरायहार गांव के निवासी हैं, जो दर्शन करने के लिए चित्रकूट आए थे. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया है.
Last Updated : Sep 21, 2020, 7:44 PM IST