सड़क पर उतरे यमराज ! ट्रैफिक नियमों का पालन करने की दी नसीहत - traffic police
31वें यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत सागर में ट्रैफिक पुलिस के साथ नगर सुरक्षा समिती के लोगों ने यमराज के वेश में खड़े होकर लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की नसीहत दी.
यमराज ने दी लोगों को नसीहत
सागर। 31वें यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत लगातार वाहन चालकों को नियमों का पालन करने और सुरक्षा के साधनों जैसे हेलमेट पहनने को समझाइश दी, इसके लिए लगातार नुक्कड़ नाटक, वाहन रैली और अन्य तरीकों से लोगों को समझाया जा रहा है. सागर के चौक चौराहों पर इन दिनों खुद यमराज अपने दूतों के साथ लोगों को ट्रैफिक के नियमों की समझाइश देते नज़र आ रहे हैं.