मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर में तीन कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, जिला प्रशासन में मचा हड़कंप

पिछले दिनों कोरोना मुक्त होने का जश्न मना रहे सागर में अब लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. आम लोगों के साथ ही प्रशासन की भी नींद उड़ी हुई है. जिले में गुरुवार को एक साथ तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से हड़कंप मच गया.

Three new cases of corona positive patients have surfaced in Sagar district
सागर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के तीन नए मामला आए सामने

By

Published : May 15, 2020, 8:57 AM IST

Updated : May 15, 2020, 5:56 PM IST

सागर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. पिछले दिनों कोरोना मुक्त होने का जश्न मना रहे सागर में अब लगातार कोरोना के मामले सामने आने से आम लोगों के साथ प्रशासन की भी नींद उड़ी हुई है. जिले में गुरुवार को एक साथ तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, जिसकी वजह से जिला प्रशासन में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. जहां दिन भर प्रशासनिक अमला शहर के अलग-अलग क्षेत्रों को सेनेटाइज और कंटेनमेंट एरिया बनाने की कार्रवाई करता रहा. सागर में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 16 है. जिनमें से 5 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि एक की मौत हो चुकी है. वर्तमान में कोरोना संक्रमण के 10 एक्टिव मरीज हैं.

सागर में तीन कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

दरअसल, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन जीएस पटेल ने बताया कि, कोरोना पॉजिटिव 24 वर्षीय युवक गोपालगंज क्षेत्र के पटेल नगर का निवासी है. जिसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्काल कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया गया. जिसके बाद पटेल नगर क्षेत्र में सागर एसपी और कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर क्षेत्र को सील करने के साथ ही सेनेटाइज करने का आदेश दिया. कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र को सेनेटाइज किया गया. जिसके कुछ ही देर बाद बीएमसी में दो और लोगों के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

बीएमसी प्रबंधन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से एक 24 वर्षीय युवक है, जो शहर के भाग्योदय तीर्थ अस्पताल में मेल नर्स का काम करता है. दूसरा 54 वर्षीय सदर निवासी एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है. जिसका बेटा हाल ही में इंदौर से सागर आया हुआ है. इन सभी मामलों के सामने आने के बाद सागर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 हो गई जिसमें से पांच शुरुआती मरीज ठीक हो चुके है. जबकि एक बीना निवासी की भोपाल में मौत हो गई थी. अब सागर जिले में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 10 है.

Last Updated : May 15, 2020, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details