सागर। जिले के जरुआखेड़ा क्षेत्र के ग्राम बरोदिया में आम रास्ते पर कुछ लोगों को अचानक दो अजगर सांप दिखे, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना के बाद डिप्टी रेंजर हरपाल सिंह अपने स्टाफ को लेकर मौके पर पहुंचे. अजगर को रेस्क्यू कर जरुआ खेड़ा खुरई वन परिक्षेत्र आरएफ 69 में छोड़ दिया गया है.
सड़क पर घूम रहे 2 अजगर का वन विभाग ने किया रेस्क्यू, जंगल में छोड़ा
सागर जिले के बरोदिया गांव में रास्ते पर दो अजगर सांप देख कर लोगों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने सांप को पकड़कर खुरई के वन परिक्षेत्र आरएफ 69 में छोड़ दिया.
अजगर को वन विभाग ने पकड़कर जंगल में छोड़ा
दोनों अजगर करीब 12 से 15 फीट लंबे थे. जो बड़ी आसानी से किसी भी बछड़े या कम उम्र के इंसान को निग्ल सकते थे. अजगर को अचानक रास्ते पर देखकर राहगीरों के होश उड़ गए और आनन-फानन में उन्होंने वन विभाग को सूचित किया. वहीं वन विभाग के डिप्टी रेंजर का कहना है कि अजगर संभवत: आसपास के जंगलों से ही रहवासी क्षेत्रों में शिकार की तलाश में निकल आए होंगे. जिन्हें रेस्क्यू कर वापस गहरे जंगलों में सुरक्षित छोड़ा गया है.
Last Updated : Dec 1, 2019, 12:43 PM IST