मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डेंगू प्रभावित वार्ड में किया स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे, मच्छर के लार्वा को किया नष्ट - Bina Municipality

सागर जिले की बीना नगर पालिका उपाध्यक्ष के आंचवल वार्ड में डेंगू के 2 मरीज पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला सक्रिय हो गया है.  बीते दिन स्वास्थ्य विभाग ने आंचवल वार्ड में अभियान चलाते हुए डेंगू के लारवा की खोज की और उन्हें नष्ट कराया है.

मच्छर के लारवा को किया नष्ट

By

Published : Nov 17, 2019, 8:55 PM IST

सागर। जिले की बीना नगर पालिका उपाध्यक्ष के आंचवल वार्ड में डेंगू के 2 मरीज पाए जाने के बाद, स्वास्थ्य विभाग का अमला सक्रिय हो गया है. बीते दिन स्वास्थ्य विभाग ने आंचवल वार्ड में अभियान चलाते हुए डेंगू के लार्वा की खोज की और उन्हें नष्ट कराया है.

मच्छर के लार्वा को किया नष्ट

शासकीय चिकित्सालय की निमित्त जड़िया टीम के मोहम्मद वसीम खान, शैलेंद्र राय और आरके बांथरी ने आंचवल वार्ड में जनसंपर्क कर डेंगू के लार्वा की खोज की है. जहां स्थानीय डेंगू के मरीज के निवास पर टंकी में डेंगू के लार्वा पाए गए जिन्हें तुरंत ही टंकी में जले हुए ऑयल का घोल डाला गया.

नगर पालिका द्वारा विशेष सफाई अभियान नहीं चलाए जाने से और फॉगिंग मशीन लगातार नहीं चलने के कारण, यहां मच्छरों की भरमार हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details