सागर।जिले में दूसरा कोरोना संक्रमित मरीज मिला है, शनिवार देर शाम मेडिकल बुलेटिन जारी होने के बाद अचानक एक संदिग्ध की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसकी पुष्टी बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन जीएस पटेल ने की है. जिला प्रशासन के निर्देशानुसार संक्रमित की पहचान उजागर नहीं की गई है. हालांकि, ये जानकारी जरूर दी गई है कि मरीज की उम्र 24 साल है जो कृष्णगंज वार्ड का ही निवासी है.
सागर में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव, एक ही वार्ड में मिले दोनों संक्रमित
सागर में देर शाम जारी हुए मेडिकल बुलेटिन के बाद दूसरे कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है, जिसके बाद उसका इलाज जारी है.
सागर में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव
संक्रमित युवक को 17 तारीख को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था और जांच के लिए उसके सैंपल लिए गए थे. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोरोना ट्रीटमेंट के लिए एचडीयू वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. साथ ही उसकी ट्रवेल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है. पहला मरीज भी कृष्णगंज वार्ड से ही है और दूसरा मरीज भी पहले के करीबी दोस्तों में से हैं. दूसरा पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
Last Updated : Apr 19, 2020, 12:16 PM IST