मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर : स्कूल जा रही छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत - चंन्द्रपुरा गांव

सागर के गढाकोटा तहसील में आॉटो से स्कूल जा रही छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. रास्ते में अचानक ब्रेकर आने से ऑटो का संतुलन बिगड़ गया. जिसके कारण छात्रा ऑटो से गिरी गई थी.

Student dies in road accident
सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत

By

Published : Jan 12, 2021, 7:32 PM IST

सागर। जिले में एकबार फिर छात्रा हादसे का शिकार हो गई. मृतिका अनुपमा विश्वकर्मा चंन्द्रपुरा गांव की रहने वाली थी और कक्षा 11वीं में पढ़ती थी. छात्रा रोज आॉटो से स्कूल जाया करती थी. शुक्रवार जब वह आॉटो से स्कूल जा रही थी, अचानक शाहपुर रोड स्थित बसारी तिडड्डा पर ब्रेकर की वजह से ऑटो का संतुलन बिगड़ गया और आॉटो में बैठी छात्रा जमीन पर गिर गई जिसमें उसे गंभीर चोटे आईं. स्थानीय लोगों की मदद से छात्रा को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

चालक तेज रफ्तार से चला रहा था ऑटो

स्थानीय लोगों का कहना है कि ऑटो में 15 छात्रा और 5 छात्र थे. ऑटो चालक तेज रफ्तार से ऑटो चला रहा था. रहली एएसपी विक्रम परिहार, एफएसएल सागर की टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details