सागर। मकरोनिया क्षेत्र के निजी स्कूल की बस हादसे का शिकार हो गई. बाइक को बचाने की कोशिश के दौरान बस असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में बस के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 20 से ज्यादा बच्चें घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, साथ ही चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हादसे का शिकार हुई स्कूली बस, ड्राइवर की मौके पर मौत, 20 से ज्यादा बच्चे घायल
सागर के मकरोनिया क्षेत्र में बाइक को बचाने की कोशिश के दौरान एक स्कूल बस पेड़ से टकरा गई. हादसे में बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई , 20 से ज्यादा बच्चे घायल बताए जा रहे हैं.
शहर के उप नगर मकरोनिया क्षेत्र स्थित सेमी बोर्डिंग स्कूल की बस बच्चों को लेकर जा रही थी, इस दौरान अचानक बाइक सामने आ गई. जिसको बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर ने बस से संतुलन खो दिया. बसअसंतुलित होकर एक पेड़ टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि, बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बस में सवार करीब 6 बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं. 20 से ज्यादा बच्चे घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल मकरोनिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है.