मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एसडीएम को देख भाग खड़े हुए रेत माफिया, मौके से तीन मशीनें जब्त

खनिज विभाग के पास अवैध खनन की लगातार जानकारी आ रही थी, जिसको लेकर एसडीएम केएल मीणा ने लखा हार घाट पर अचानक पहुंचकर छापामार कार्रवाई की .

Sand mafia runs away without seeing SDM
बीना एसडीएम को देख भाग खड़े हुए रेत माफिया

By

Published : Jan 31, 2020, 11:03 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 11:45 PM IST

सागर।पिछले कई महीने से बेतवा नदी से रेत माफिया अवैध रेत उत्खनन के काम को अंजाम दे रहे थे. रेत माफिया कुल 10 जगहों पर अवैध तरीके से रेत उत्खनन का काम कर रहे थे. जिसकी शिकायत खनिज विभाग और जिला प्रशासन के पास लगातार आ रही थी, इसी कड़ी में बीना एसडीएम केएल मीणा ने लखा हार घाट पर अचानक पहुंचकर छापामार कार्रवाई करते हुए नदी से रेत निकालने वाली तीन मशीनों को जब्त किया है.

बीना एसडीएम को देख भाग खड़े हुए रेत माफिया

एसडीएम केएल मीणा पुलिस बल के साथ सुबह से ही घाटों पर पहुंच गए जहां पर रेत का उत्खनन कार्य जारी था उन्होंने जैसे ही अपनी कार्रवाई शुरु की वैसे ही रेत माफिया और उनके साथी मौके से भाग खड़े हुए. प्रशासन की इस कार्रवाई को देखकर रेत माफिया खनन के लिए प्रयोग होने वाली मशीनें नदी में छोड़ गए. इस दौरान बीना एसडीएम ने तीन मशीनों को जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया.

Last Updated : Jan 31, 2020, 11:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details