सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजा पटेरिया की विवादित टिप्पणी के बाद उन पर मामला दर्ज कर उन्हें भले ही जेल भेज दिया गया हो लेकिन सियासत अभी रुकने का नाम नहीं ले रही है. मध्य प्रदेश सरकार के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कांग्रेस पार्टी पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या के लिए उकसाने वाला कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का बयान निंदनीय है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस पर बयान भी देना चाहिए और तुरंत ही ऐसे नेताओं को निष्कासित भी करना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा है कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं और उन्हें भी बयान के बारे में जानकारी मिली होगी उनका भी इस पर बयान आना चाहिए. (Sagar why are kharge and rahul gandhi silent)
क्या कहना है मंत्री गोविंद राजपूत काः ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास समर्थक और मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने राजा पटेरिया के विवादित बयान को लेकर कहा है कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं और उनकी ही पार्टी के पूर्व मंत्री और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजा पटेरिया प्रधानमंत्री की हत्या (Assassination of Prime Minister) जैसा बयान देते हैं. यह बहुत ही निंदनीय और गलत है. इस पर हमारी पार्टी के नेताओं ने FIR तो करा दी है. इसके बावजूद अब तक कांग्रेस के अध्यक्ष खड़गे साहब का बयान नहीं आया है,उनका बयान आना चाहिए. (Raja pateria disputed statement on pm modi)