सागर।कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता के अनुसार सागर विश्वविद्यालय में सम्पन्न होने जा रहा आगामी पूर्व छात्रों का महामिलन समारोह ऐतिहासिक होगा. जिसमें विश्वविद्यालय से निकले छात्रों के अनुभव का लाभ और मार्गदर्शन, वर्तमान पीढ़ी को मिलेगा. साथ ही देश-दुनिया में उल्लेखनीय व महत्वपूर्ण स्थानों/पदों पर कार्यरत शख़्सियतों को अपने अध्ययन-अध्यापन काल की सुनहरी यादों को संजोकर आनंद उठाने का अदभुत अवसर बनेगा.
सागर विश्वविद्यालय की एलुमनी मीट 15 व 16 जनवरी को, यहां से निकली मशहूर हस्तियों होंगी शामिल
देश की आजादी के पहले स्थापित मध्यप्रदेश के सागर विश्वविद्यालय में आगामी 15 व 16 जनवरी को पूर्व छात्रों का विशाल समागम आयोजित (Sagar University Alumni Meet) किया जाएगा. गौरतलब है कि 15 जनवरी 2009 में विश्वविद्यालय का उन्नयन कर केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान किया गया था. सागर सहित देश विदेश में बसे सागर विश्वविद्यालय के विद्यार्थीयों से एल्युमिनी एसोसिएशन का लाइफ़ मेंबर बनने तथा आयोजन में रजिस्ट्रेशन कर भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई है.
पूर्व छात्रों से जीवंत संपर्क की पहल :एलुमनी एसोसिएशन के माध्यम से शैक्षणिक संस्थान अपने पूर्व छात्रों से जीवंत संपर्क क़ायम रखता है. सचिव प्रो. जी एल पुंताम्बेकर ने बताया कि लाइफ़ मेम्बरशिप शुल्क दो हज़ार रुपये और आयोजन रजिस्ट्रेशन शुल्क एक हज़ार रुपये निर्धारित है. पूर्व छात्र दो सौ रुपये शुल्क जमा कर वार्षिक सदस्यता प्राप्त कर रजिस्ट्रेशन कराके आयोजन में शिरकत कर सकते हैं. मेम्बरशिप आवेदन फ़ार्म एवं रजिस्ट्रेशन लिंक विश्वविद्यालय की साइट पर उपलब्ध है. विज्ञापन जगत के लिए प्लेटिनम, डायमंड गोल्ड, सिल्वर चार केटेगिरी में आयोजन स्पांसर सुविधा उपलब्ध है. इस संदर्भ में विश्वविद्यालय की वेबसाइट से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है.