सागर। जिले के बीना के सुनेटी गांव में बस हादसे में एक स्कूली छात्र की मौत के बाद जमकर बवाल हो गया. दरअसल स्कूली छात्र अपनी परीक्षा देकर बस से घर वापस आ रहा था और अपने गांव सुनेटी पहुंचने पर चलती बस से उतरने लगा, तो बस की चपेट में आ गया. घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए और बस के ड्राइवर और कंडक्टर की जमकर पिटाई करने के बाद बस को आग के हवाले कर दिया. ग्रामीणों की मांग थी कि तत्काल पीड़ित परिवार को चार लाख रूपए और एक करोड़ की सहायता राशि दी जाए और आरोपी ड्राइवर कंडक्टर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
क्या है मामला:बीना एसडीओ की प्रशांत सुमन ने बताया कि ''बीना-खिमलासा रोड पर सुनेटी गांव का रवि अहिरवार (17) कला संकाय का 12 वीं का छात्र था. जो बुधवार को गांव के पास के शासकीय स्कूल बसाहरी से भूगोल विषय की तिमाही परीक्षा देकर बस से घर लौट रहा था. तिरुपति ट्रैवल्स की बस जैसे ही सुनेटी गांव पहुंची, तो बस के ड्राइवर ने बिना बस को रोके बस की गति धीमी करके छात्र से उतरने को कहा. रवि अहिरवार जैसे ही बस से उतरने लगा, तो बस की चपेट में आ गया और हादसे का शिकार हो गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.'' घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और बस ड्राइवर और क्लीनर की जमकर पिटाई कर दी. ड्राइवर और क्लीनर को पीटने के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बस में आग लगा दी और बस धू-धूकर जलने लगी.