सागर। सागर-बीना मार्ग पर गुरुवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत और दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है. यह सड़क दुर्घटना सागर बीना मार्ग पर बनहट गांव के नजदीक हुई है, जहां सब्जियों से भरा मालवाहक सड़क किनारे खड़ा था और पीछे से आ रही एक बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
कैसे हुआ सड़क हादसा:आज गुरुवार सुबह सागर बीना मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है, सड़क दुर्घटना बीना मार्ग पर बनहट गांव के नजदीक हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोलुआ गांव के लोग माल वाहक में सब्जी भरकर बेचने के लिए खुरई कृषि उपज मंडी जा रहे थे और कुछ देर के लिए बनहट गांव के पास सड़क किनारे खड़े हो गए थे, तभी सागर की तरफ से आ रही बोलेरो ने मालवाहक में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सड़क किनारे खड़ा मालवाहक पलट गया और वाहन में बैठे भारत लोधी की माल वाहक के नीचे दब जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वहां खडे़ अन्य किसान माखन पटेल, लखन पटेल और गया पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए.