सागर।सागर जिले से निकलने वाले नेशनल हाइवे-44 पर जिला मुख्यालय से करीब 65 किमी और नरसिंहपुर जिला मुख्यालय से करीब 75 किमी दूर देवरी नगर में ये मंदिर स्थित है. कहा जाता है कि प्राचीन काल में मणिचूल पर्वत की प्राकृतिक छठा और तपस्या के लिए अनुकूल माहौल देखकर काफी ऋषि और संत परिवार सहित बस गए थे और अपने यज्ञकर्म के साथ पूजा पाठ में तल्लीन रहते थे. इसी बीच वहां पर मणि और मल्ल नाम के दो राक्षस पहुंच गए और संतों को तरह-तरह की यातनाएं देकर प्रताड़ित करने लगे. यहां तक कि ऋषि मुनि के गले में रस्सी बांधकर उन्हें कुएं में लटका देते थे और उनके यज्ञ हवन को नष्ट करके तपस्या को बाधित करते थे. Sagar Agnikund Mela
राक्षसों को खत्म करने आए भगवान विष्णु :आखिरकार ऋषि मुनि देवराज इंद्र की शरण में पहुंचे और दोनों राक्षसों के आतंक के बारे में बताया. देवराज इंद्र उनकी पीड़ा सुनकर काफी दुखी हुए, लेकिन लाचार नजर आए. उन्होंने बताया कि ये दोनों राक्षस को ब्रह्मा से वरदान प्राप्त हैं. इसलिए मैं उनका वध नहीं कर सकता. तब देवराज इंद्र ऋषि मुनियों को लेकर विष्णु भगवान की शरण में पहुंचे और उन्हें सारा वृतांत सुनाया. तब भगवान विष्णु ने राजसी वेष धारण किया और श्री देव के रूप में दोनों के साथ युद्ध कर उनका वध किया. लेकिन दोनों राजसी वेष में प्रभु को पहचान गए और वर मांगा कि हम दोनों राक्षसों का नाम आपसे जुड़ना चाहिए. दोनों राक्षसों के वरदान की पूर्ति के लिए राजसी वस्त्र में घोडे़ पर सवार होकर गंगा पार्वती के एक स्वरूप में म्हालसा आई के रूप में विराजे और भक्तों का कल्याण करने लगे. महाराष्ट्र प्रांत में म्हालसा आई के रूप में लोग कुलदेवी के रूप में पूजा करते हैं. Sagar Agnikund Mela
दहकते अंगारों पर निकलने की प्रथा :देवरी में स्थित श्री देव खंडेराव मंदिर में हर साल अगहन शुक्ल में चम्पा छठ से पूर्णिमा तक मेले का आयोजन होता है. हर साल दिसंबर में ये मेला आयोजित होता है. मंदिर की प्रसिद्धि इतना ज्यादा हो चुकी है कि मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र और दूसरे राज्यों से काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. जहां तक दहकते अंगारों के अग्निकुंड से निकलने की प्रथा का सवाल है तो इसके बारे में कहा जाता है कि ये प्रथा मंदिर निर्माण से जुडी हुई है. यहां राजा यशवंत राव का राज था और उनके युवराज अज्ञात बीमारी से ग्रसित हो गए थे और मरणासन्न स्थिति में पहुंच गए थे. तब राजा यशवंत राव के उनके राजगुरु ने श्री देव खंडेराव से प्रार्थना करने को कहा. राजगुरु के निर्देश पर राजा यशवंतराव ने श्री देव खंडेराव से प्रार्थना करते हुए कहा कि मेरा इकलौता पुत्र आपका दिया है और आप इसकी रक्षा करें. Sagar Agnikund Mela