सागर।कोरोना महामारी की वजह से आर्थिक गतिविधियां काफी प्रभावित हुईं. डेढ़ साल में कई तरह के व्यवसाय ठप हो गए. लॉकडाउन अब जरूर हट गया है, लेकिन इसके बाद भी कई व्यवसाय पहले की तरह अभी तक रफ्तार नहीं पकड़ पाए हैं. लॉन्ड्री का काम तो पूरी तरह चौपट हो गया है. लोग संक्रमण के डर के मारे अब कपड़े धोने से लेकर इस्त्री करने का काम खुद ही कर रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक यह व्यवसाय अब सिर्फ 40 फीसदी ही बचा है. रिपोर्ट में जाने लॉन्ड्री व्यवसाय की मौजूदा स्थिति.
कोरोना काल में ठप हुआ धंधा
मार्च 2020 में जब कोरोना महामारी के कारण 2 महीने से ज्यादा का लॉकडाउन लगा था, तो छोटे-बड़े सभी व्यवसाय लगभग पूरी तरह ठप हो गए थे. जून महीने के बाद धीरे-धीरे लॉकडाउन खोला गया, लेकिन कई व्यवसाय ऐसे थे, जो लॉकडाउन के बाद भी पटरी पर नहीं आ सके. धोबियों की स्थिति तो इतनी बुरी हो गई थी कि वह दो वक्त की रोटी के लिए तक मोहताज हो गए. उम्मीद थी कि लॉकडाउन के बाद एक बार फिर गाड़ी पटरी पर आ जाएगी. अब लॉकडाउन तो खुल गया है, लेकिन व्यवसाय पहले से भी ज्यादा धीमा हो गया है. मौजूदा स्थिति में लॉन्ड्री व्यवसाय महज 40 फीसदी ही बचा है. ऐसे में इस व्यवसाय को करने वालों के सामने रोजी का संकट मंडराने लगा है.
छोटे-बड़े सभी लॉन्ड्री व्यवसायी परेशान
कपड़े धोने और इस्त्री करने वाले लोग छोटी दुकान के रूप में और एक बड़ी लॉन्ड्री के रूप में भी व्यवसाय करते हैं. छोटे दुकानदार जहां घर-घर से कपड़े इकट्ठे कर उनको धोने और इस्त्री करने का काम करते हैं. वहीं बड़े पैमाने पर लॉन्ड्री चलाने वाले लोग होटल, हॉस्पिटल, पुलिस और आर्मी जैसे संस्थानों के लिए काम करते हैं. छोटे पैमाने पर धंधा करने वाले ज्यादातर धोबी हर दिन कमाने-खाने वाले होते हैं. लेकिन अब संक्रमण के डर से लोगों ने कपड़े धुलवाना और इस्त्री करवाना तक बंद कर दिया है. वहीं होटल बंद होने के कारण, और अस्पतालों में डिस्पोजेबल चादर और बेड शीट के उपयोग होने से बड़े पैमाने पर भी लॉन्ड्री व्यवसाय ठप हो गया है.