सागर।ईश्वर का आशीर्वाद हो और कला के प्रति समर्पण हो, तो इंसान कई कीर्तमान स्थापित कर सकता है. ऐसा ही एक कीर्तमान सागर के रिटायर शिक्षक लोकनाथ मिश्र ने बनाया है, जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है. दरअसल लोकनाथ मिश्रा कोकोनट हैंडीक्राफ्ट के कलाकार हैं और नारियल के खोल और उनकी जटाओं से एक से बढ़कर एक कलाकृति बनाते हैं. एक बार उनकी मुलाकात बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से हुई. लोकनाथ मिश्र ने उन्हें नारियल से तैयार कप भेंट किया और कला के बारे में बताया, तो बागेश्वर सरकार काफी प्रभावित हुए और उन्होंने हनुमान जी की प्रतिमा बनाने की इच्छा प्रकट की. पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की प्रेरणा से लोकनाथ मिश्र ने महज 108 दिन में ये कमाल कर दिया और कोकोनट हैंडीक्राफ्ट के जरिए अब तक सबसे बड़ी प्रतिमा बना दी. जिसे इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल किया गया है.
पांच साल में सीखा कोकोनट हैंडीक्राफ्ट: सागर के बहुमुखी प्रतिभा के धनी पंडित लोकनाथ मिश्र कई विधाओं में पारंगत है. कवि और साहित्यकार होने के साथ-साथ जादू की कला में माहिर लोकनाथ मिश्र नारियल से कलाकृति बनाने की कला कोकोनट हैंडीक्राफ्ट से बडे़ प्रभावित हुए. उन्होंने इस कला को सीखने की शुरूआत 2017 में की. इसके लिए उन्होंने तरह-तरह के नारियल के खोल और जटाएं इकट्ठा कर पहले छोटी- छोटी कलाकृतियां बनाई और फिर धीरे-धीरे कर जब वो कला में पारंगत हो गए, तो उन्होंने नारियल से बड़ी कलाकृतियां बनाना शुरू की.
बागेश्वर सरकार से मुलाकात के बाद मिली नयी प्रेरणा:पंडित लोकनाथ मिश्र बताते हैं कि "करीब 5 साल के अभ्यास के चलते मैं कोकोनट हैंडीक्राफ्ट की कला में पारंगत हो गया. दिसंबर 2022 में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री दमोह आए थे. जहां मैं उनके दर्शनों और कथा सुनने के लिए पहुंचा था. वहां मुझे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से मुलाकात का मौका मिला और मैंने उन्हें नारियल से बना कप भेंट करते हुए कोकोनट हैंडीक्राफ्ट के बारे में बताया, तो वो बडे़ प्रभावित हुए. कला से प्रभावित होकर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने हनुमान जी की मूर्ति बनाने की इच्छा प्रकट की."