सागर। बैतूल में सड़क हादसे में 11 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे पर मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दुख जताते हुए घटना के जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि ''मृतकों के परिजनों को तत्काल 15-15 हजार की राशि उपलब्ध कराई गई है. सरकार मृतकों के परिवार के साथ खड़ी है और मुख्यमंत्री से बात करके कोशिश की जाएगी कि मृतकों के परिजनों को 4- 4 लाख रुपए की मदद की जाए''.
कैसे हुआ हादसा:परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि ''बैतूल से परगासपुरा रोड पर झल्लार के पास ये घटना हुई है. बस और टवेरा गाड़ी की भिड़ंत में 11 मजदूरों की मौत हो गई है. निश्चित तौर पर घटना काफी दुखद है. हादसे में मौत का शिकार हुए मजदूर महाराष्ट्र से मजदूरी कर अपने गांव मेंहदगाव और चिखलाई आ रहे थे. घटना रात करीब 2:00 से 2:30 बजे के बीच की है. मैंने वहां के कलेक्टर और आरटीओ से चर्चा की है, तो उन्होंने प्राथमिक जांच के आधार पर बताया है कि टवेरा का ड्राइवर गलत साइड से गाड़ी चला रहा था, हो सकता है उसको नींद आ गई हो या फिर कोई दूसरा कारण हो. टवेरा में सवार कोई भी व्यक्ति बच नहीं सका है. प्राथमिक तौर पर गलती टवेरा की ड्राइवर की नजर आ रही है, बस पूरी तरह से खाली थी,उसमें सिर्फ ड्राइवर और कंडक्टर थे''.