मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर का नाम देश के पटल पर चमका, मिला इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड, देश में दूसरे पायदान पर

सागर ने एक बार फिर मध्यप्रदेश का नाम देश में रोशन किया है. सागर को इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इस उपलब्धि से शहरवासियों में खुशी की लहर है. प्रशासनिक स्तर पर पर भी उत्साह का माहौल है. सभी अधिकारी एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं. (Sagar got India Smart City Award) ( sagar second ranks in country)

Sagar got India Smart City Award
सागर को इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड

By

Published : Apr 19, 2022, 12:28 PM IST

सागर। सागर शहर को लगातार दूसरी बार इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड से नवाजा गया है. सूरत में आयोजित स्मार्ट सिटीज कॉन्फ्रेंस के दौरान सीईओ राहुल सिंह राजपूत को अवार्ड प्रदान किया गया. सागर शहर ने इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कॉन्टेस्ट (आईसेक-2020) राउंड-3 सिटीज में देश में दूसरा स्थान हासिल किया. इससे पहले आईसेक-2019 अवार्ड भी मिल चुका है.

लगातार दूसरी बार आईसेक अवार्ड :सागर स्मार्ट सिटी ने लगातार दूसरे वर्ष इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कॉन्टेस्ट (आईसेक-2020) अवार्ड जीतकर एक और उपलब्धि हासिल की है. देशभर की राउंड-3 स्मार्ट सिटीज में सागर को दूसरा स्थान हासिल हुआ है. सोमवार को सूरत, गुजरात में सागर स्मार्ट सिटी के सीईओ राहुल सिंह राजपूत को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया. इससे पहले सागर को आईसेक-2019 अवार्ड भी मिला था. केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा सूरत, गुजरात में आयोजित स्मार्ट सिटीज : स्मार्ट अर्बनाइजेशन कॉन्फ्रेंस के पहले दिन यह अवार्ड स्मार्ट सिटी के मिशन डायरेक्टर कुणाल कुमार और सूरत की महापौर द्वारा प्रदान किया गया.

संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी विश्व धरोहर दिवस कार्यक्रम में पहुंची, शौर्य स्मारक का निरीक्षण कर हुई ईमोशनल

राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि :गौरतलब है कि 25 जून 2021 को, स्मार्ट सिटी मिशन एवं अन्य मिशन- अमृत और पीएमएवाय योजनाओं के साथ लॉन्च के सफल 6 साल पूरे करने पर केन्द्रीय मंत्री आवास एवं शहरी विकास विभाग हरदीप सिंह पुरी की उपस्थिति में इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कॉन्टेस्ट 2020, डेटा मैच्योरिटी असेसमेंट फ्रेमवर्क और क्लाइमेट स्मार्ट सिटीज असेसमेंट फ्रेमवर्क के तहत बहुप्रतीक्षित परिणामों की घोषणा की गई थी. इसमें सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने भारत सरकार द्वारा आयोजित इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कॉन्टेस्ट 2020 (आईसेक) में राउंड थ्री की स्मार्ट सिटीज में देश में दूसरे स्थान पर विजेता बनकर लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय मंच पर बाजी मारी. (Sagar got India Smart City Award) ( sagar second ranks in country)

ABOUT THE AUTHOR

...view details