सागर। सागर में एक युवक को नंगा कर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. रविवार को सागर पुलिस ने संज्ञान लेकर मोतीनगर थाने में अपराध पंजीबद्ध कर पीड़ित युवक की तलाश कर ली है. वायरल वीडियो में बेरहमी से पिट रहा युवक सागर के मकरोनिया थाने के बड़तूमा गांव का रहने वाला बताया गया है. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. यह वीडियो अक्टूबर 2022 का सागर की गल्ला मंडी के बालाजी धर्म कांटा का बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले के आरोपियों के नाम उजागर नहीं किए हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के बारे में अभी युवक से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है.
क्या है मामला:दरअसल शनिवार शाम को सागर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. जिसमें कुछ लोग एक युवक को नंगा करके बेरहमी से पीट रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होते ही युवक के बारे में तरह-तरह के दावे सोशल मीडिया पर किए जाने लगे और पीटने वालों के बारे में भी सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें सामने आयी. वीडियो को देखते हुए रविवार दोपहर पुलिस ने खुद संज्ञान लेकर मोती नगर थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया और पीड़ित युवक की तलाश शुरू कर दी. वायरल वीडियो में पिट रहा युवक सागर के मकरोनिया थाना के बड़तूमा गांव का निवासी निकला. जिसके साथ अक्टूबर 2022 में एक धर्म कांटा के ऑफिस में बेरहमी से मारपीट की गई थी. फिलहाल पुलिस युवक का रिकॉर्ड तलाश कर रही है. वहीं युवक को पीटने वाले लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है.