मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sagar Brutality Video: वायरल वीडियो में पिट रहा युवक निकला दलित मजदूर, 10 महीने पुरानी बताई जा रही घटना - man stripped naked in sagar

सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में जिस युवक की नग्न करके पिटाई की गई थी, पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है (Sagar Brutality viral Video follow up). पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. वायरल वीडियो करीब 10 महीने पुराना अक्टूबर 2022 का बताया जा रहा है.

man beaten up in video turned out Dalit
युवक निकला दलित मजदूर

By

Published : Jul 9, 2023, 10:35 PM IST

Updated : Jul 9, 2023, 10:44 PM IST

मोती नगर थाने के थाना प्रभारी मानस द्विवेदी

सागर। सागर में एक युवक को नंगा कर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. रविवार को सागर पुलिस ने संज्ञान लेकर मोतीनगर थाने में अपराध पंजीबद्ध कर पीड़ित युवक की तलाश कर ली है. वायरल वीडियो में बेरहमी से पिट रहा युवक सागर के मकरोनिया थाने के बड़तूमा गांव का रहने वाला बताया गया है. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. यह वीडियो अक्टूबर 2022 का सागर की गल्ला मंडी के बालाजी धर्म कांटा का बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले के आरोपियों के नाम उजागर नहीं किए हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के बारे में अभी युवक से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है.

क्या है मामला:दरअसल शनिवार शाम को सागर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. जिसमें कुछ लोग एक युवक को नंगा करके बेरहमी से पीट रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होते ही युवक के बारे में तरह-तरह के दावे सोशल मीडिया पर किए जाने लगे और पीटने वालों के बारे में भी सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें सामने आयी. वीडियो को देखते हुए रविवार दोपहर पुलिस ने खुद संज्ञान लेकर मोती नगर थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया और पीड़ित युवक की तलाश शुरू कर दी. वायरल वीडियो में पिट रहा युवक सागर के मकरोनिया थाना के बड़तूमा गांव का निवासी निकला. जिसके साथ अक्टूबर 2022 में एक धर्म कांटा के ऑफिस में बेरहमी से मारपीट की गई थी. फिलहाल पुलिस युवक का रिकॉर्ड तलाश कर रही है. वहीं युवक को पीटने वाले लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है.

Also Read:इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

वायरल वीडियो के बारे में क्या कहना है पुलिस का:वायरल वीडियो के बारे में मोती नगर थाना के प्रभारी मानस द्विवेदी का कहना है कि ''वीडियो वायरल होने के बाद प्रथम दृष्टया वीडियो में अपराध कारित पाए जाने पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. वीडियो में जो व्यक्ति पिटते हुए दिख रहा है, उसकी पहचान की गई है. उसको थाना लाया गया है और अभी पूछताछ की जा रही है, जो कि प्रारंभिक दौर में है. पूछताछ में उसने कुछ व्यक्तियों द्वारा मारपीट करना बताया है, अभी बयान दर्ज किए जा रहे हैं."

अक्टूबर 2022 का है वीडियो: प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ये वीडियो अक्टूबर 2022 की रात के समय का बताया जा रहा है. पीड़ित एक मजदूर है, उसके ऊपर कुछ प्रकरण सुरखी थाने में दर्ज हैं और इसकी तरफ से FIR मकरोनिया थाने में दर्ज कराई गई है. पुलिस द्वारा पीड़ित के रिकॉर्ड की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Jul 9, 2023, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details