सागर।बुधवार को अयोध्या में हुए राम मंदिर शिलान्यास और भूमि पूजन के बाद से देशभर में खासा उत्साह है. जगह-जगह लोग, नेता-अभिनेता सब उत्साहित हैं और हर्षोल्लास के साथ खुशी मना रहे हैं. इसी उत्साह के माहौल में PWD मंत्री गोपाल भार्गव भी उत्साव मनाते नजर आए.
खुशी में झूमते नजर आए मंत्री
PWD मंत्री गोपाल भार्गव ने गढ़ाकोटा स्थित जानकी रमण मंदिर में भगवान राम की पूजा की. पूजा के बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा गया. इसके अलावा उत्साह के माहौल में रामधुन पर सब लोग जमकर थिरके. इस कड़ी में मंत्री गोपाल भार्गव भी खुशी में झूमते नजर आए.