सागर।देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए शासन और जेल मुख्यालय ने प्रदेश के सभी जेलों के कैदियों को पैरोल पर छोड़ने का निर्देश दिए हैं. जिसको लेकर सागर केंद्रीय जेल से भी लगभग 156 कैदी छोड़े गए, जिन्हें जिला और पुलिस प्रशासन ने बसों से जिले की विभिन्न तहसीलों में उनके गन्तव्य तक पहुंचा है.
कोरोना के चलते जेल से पैरोल पर छोड़े गए कैदी, बसों के जरिए घर तक पहुंचाया
कोरोना के खतरे को देखते हुए शासन और जेल मुख्यालय ने प्रदेश के सभी जेलों के कैदियों को पैरोल पर छोड़ने का निर्देश दिया है. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने सभी कैदियों को बसों से उनके घर तक पहुंचाया.
सागर शहर के लगभग 130 कैदियों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया. बता दें कि वर्तमान में सागर केंद्रीय जेल में लगभग 1848 कैदी हैं, जिनमें 1403 बंदी सजायाफ्ता हैं और 439 बंदी विचारधीन हैं. इसके अलावा 6 अन्य कैदी जेल में बंद है. जहां पैरोल पर छोड़े गए कैदियों ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए हम सभी अपने- अपने घरों में रहेंगे और लॉकडाउन का पालन करेंगे.
इसके अलावा पैरोल पर छोड़े गए कैदियों को लेकर जेल अधीक्षक संतोष सोलंकी ने कहा कि शासन और जेल मुख्यालय के निर्देश पर नियमित रूप से छुट्टी पर जाने वाले बंदियों को दो माह के लिए पैरोल पर उनके घर भेजा जा रहा है, जिन्हें 29 मई को वापस बुला लिया जाएगा.