सागर। गांजे की 5 ग्राम की मात्रा भी किसी भी व्यक्ति को जेल की सलाखों के पीछे भेज सकती है. जमानत के लिए भी लंबा इंतजार करना होता है, लेकिन जिले की बंडा पुलिस के बीती रात होश उड़ गए, जब मुखबिर की सूचना पर उन्होंने थाना क्षेत्र के दलपतपुर गांव में एक खेत पर जाकर गांजे की खेती (Ganja Farming in Sagar) देखी. दलपतपुर गांव में एक व्यक्ति ने बड़े पैमाने पर गांजे के पौधे लगा रखे थे. छापामार कार्रवाई के बाद पुलिस को गांजा काटने और जब्त कर थाने तक लाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
गांजे की खेती देख उड़ गए होश, पुलिस ने खुद कटाई कर फसल पहुंचाई थाने - गांजे की खेती कैसे करें
सागर में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गांजे की खेती पर छापेमार कार्रवाई की. इस छापेमार कार्रवाई में पुलिस का कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. आरोपी फरार बताया जा रहा है.
बड़े पैमाने पर हो रही थी गांजे की खेती
बंडा थाना प्रभारी मानस द्विवेदी (Sagar Police) ने बताया कि मंगलवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दलपतपुर के एक खेत में बड़े पैमाने पर गांजे की खेती की जा रही है. मुखबिर की सूचना पर जब बंडा पुलिस और जिला मुख्यालय सागर से आई स्पेशल टीम ने दलपतपुर गांव के खेत पर छापामार कार्रवाई की, तो पुलिस के होश उड़ गए. यहां भारी मात्रा में गांजे के पौधों की खेती की गई थी.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
खेत में लगे गांजे को काटने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. गांजा कट जाने (Ganja in sagar) के बाद थाना में गांजा लाने के लिए पुलिस को एक बोलेरो गाड़ी और मेटाडोर मंगानी पड़ी. तब जाकर गांजा थाना पहुंच पाया. फिलहाल, हरे गांजे की कीमत का आकलन नहीं किया जा सका है, लेकिन गांजे की मात्रा करीब एक क्विंटल बताई जा रही है. पुलिस के छापे की खबर लगते ही आरोपी फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. बड़ा सवाल यह है कि अवैध रूप से खुलेआम इतने बड़े पैमाने पर गांजे की खेती हो गई और पुलिस को भनक तक नहीं लगी.