सागर। अपने परिवार से प्रताड़ित होकर एक अधेड़ उम्र के शख्स मोबाइल टावर पर चढ़ गया. टावर पर चढ़ने के बाद वो आत्महत्या करने की धमकी देने लगा. जैसे ही इस बारे में जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. करीब चार घंटे तक मशक्कत करने के बाद आखिरकार पुलिस शख्स को समझा पाने में सफल हुई और फिर उसे नीचे उतारा गया.
राजीनामा की जिद पर अड़ा रहा
घटना जरुवाखेड़ा चौकी क्षेत्र की है. भूपेंद्र सिंह चौहान उर्फ पप्पू रेलवे स्टेशन के पास एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. पप्पू की उम्र की करीब 51 साल है. जानकारी के मुताबिक पप्पू बंटवारे के राजीनामा की जिद पर टावर पर चढ़ गया. जब सब उसे उतरने के लिए कहने लगे तो भी वो नहीं माना. अपनी राजीनामा की मांग पर अड़ा रहा. जिसके बाद उपसरपंच दिलीप नायक को मौके पर बुलाया गया. फिर पप्पू नीचे उतरा और अपनी बात रखी.