मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब की दुकानें खुलने से खुश हुए लोग, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां

लंबे समय बंद रहने के बाद शराब की दुकान खुलना शुरू हो गईं हैं, सागर शहर की नगर निगम सीमा, केंट सीमा तथा उपनगर मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र को छोड़कर ग्रामीण इलाकों की शराब दुकान बुधवार दोपहर बाद खुलना शुरू हो गईं.

People happy to open liquor shops
शराब की दुकानें खुलने से खुश हुए लोग

By

Published : May 7, 2020, 1:14 PM IST

सागर।लंबे समय बंद रहने के बाद शराब की दुकान खुलना शुरू हो गया है, सागर शहर की नगर निगम सीमा, केंट सीमा और उपनगर मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र को छोड़कर ग्रामीण इलाकों की शराब दुकान बुधवार दोपहर बाद खुलना शुरू हो गईं.

लोगों को जैसे ही ये जानकारी मिली कि शराब की दुकानें खोली जा रही हैं तो शराबियों का हुजूम उमड़ने लगा. शराब दुकानों पर कुछ शराबी सोशल डिस्टेंस का पालन करते दिखे लेकिन काउंटर तक पहुंचते-पहुंचते सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ना शुरू हो गईं. इस दौरान शराबियों के चेहरे खुशी दिखी, कुछ शराबियों का कहना था कि अब उन्हें सही दामों पर शराब मिल जाएगी.

जिले में लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें बंद होने से शराब के शौकीन काफी परेशान थे, हालांकि ब्लैक में शराब कई स्थानों पर उपलब्ध कराए जाने की खबरें भी सामने आ रहीं थीं. लेकिन सख्ती की वजह से इसे 7 से 10 गुना ज्यादा कीमत में बेचा जा रहा था. वहीं जिले में बड़े पैमाने पर अवैध शराब कारोबारों पर पुलिस की कार्रवाई भी हुई. जिसमें लाखों की अवैध शराब जब्त की गई. जिसके बाद शराब दुकानें खुलने की खबरों ने पीने वालों के चेहरे पर खुशी लौटा दी और जैसे दोपहर के बाद दुकानें खुलना शुरू हुई. देखते ही देखते दुकानों पर लंबी कतारें लग गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details