मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डॉ. जयश्री हत्याकांड के दोषी ने लगाई फांसी, 2014 में शादी के मंडप में की थी हत्या - jaishree murder case

2014 में हुए डॉ. जयश्री हत्याकांड के दोषी गगन ने आत्महत्या कर ली है. गगन ने डॉ. जयश्री को उसकी शादी के दिन मंच पर ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. दोषी को आजीवन कारावास की सजा मिली थी.

dr jayshree murder case

By

Published : Jun 13, 2019, 5:02 PM IST

सागर। 2014 में शादी के मंच पर दुल्हन की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी गगन उर्फ अनुराग नामदेव ने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है.
दरअसल, डॉक्टर जयश्री हत्याकांड का आरोपी गढ़ाकोटा की सुभाष वार्ड निवासी 30 वर्षीय गगन नामदेव केंद्रीय जेल सागर में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. बुधवार को पेरौल पर छूटे गगन का शव उसके ही घर में फंदे पर झूलता हुआ मिला.

2014 में ये हुआ था-

- 8 मई 2014 को लालघाटी स्थित सुंदरवन कोहिनूर मैरिज गार्डन में डॉ जयश्री नामदेव का शादी समारोह चल रहा था.
- गगन ने शादी समारोह के दौरान स्टेज पर दुल्हन की गोली मारकर हत्या कर दी.
-दुल्हे को मारने की कोशिश की लेकिन गोली पास खड़े युवक को लग गई, जो कि गंभीर रूप से घायल हो गया.
- आरोपी गगन को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.

आरोपी का बयान-

पुलिस को दिए बयान में आरोपी गगन ने कहा था कि वह जयश्री से एकतरफा प्यार करता था और वह उसे किसी और के साथ शादी करते नहीं देखसकता था. इसलिए उसने जयश्री को गोली मार दी.
गगन को हत्या के आरोप में आजीव कारावास और 5 हजार के अर्थदंड की सजा दी थी, जिसके बाद से ही वो सागर के केन्द्रीय जेल में सजा काट रहा था. 27 मई को 15 दिन की पैरोल मिलने पर वह अपने घर गढाकोटा आया था, जहां बुधवार को असका शव फांसी पर झूलता मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details