भोपाल (PTI): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 सितंबर को मध्य प्रदेश आ रहे हैं. पीएम मोदी सागर जिले के बीना के बीपीसीएल में स्थित पेट्रो केमिकल परिसर में 50,000 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले निवेश का भूमि-पूजन करेंगे. यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीना रिफायनरी के पास पेट्रो केमिकल्स उत्पादन लक्ष्य से यह 50,000 करोड़ का निवेश होने वाला है.
बीपीसीएल में निवेश करेंगे पीएम मोदी :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित सागर जिले के बीना के दौरे की तैयारी की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत, आईजी प्रमोद वर्मा, कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी अभिषेक तिवारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे. प्रधानमंत्री सागर के बीना के बीपीसीएल में पेट्रो केमिकल परिसर में 50 हजार करोड़ रुपए की निवेश करेंगे.