मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Sagar News: 14 सितंबर को बीना आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद मोदी, पेट्रो केमिकल परिसर में परियोजना का करेंगे भूमि-पूजन - एमपी में चुनावी साल

एमपी में चुनावी साल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सागर दौरे पर दूसरी बार आ रहे हैं. वह बीना के बीपीसीएल में पेट्रो केमिकल परिसर में 50 हजार करोड़ रुपए निवेश करेंगे.

PM Narendra Modi
पीएम नरेंद्र मोदी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 7, 2023, 10:55 PM IST

भोपाल (PTI): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 सितंबर को मध्य प्रदेश आ रहे हैं. पीएम मोदी सागर जिले के बीना के बीपीसीएल में स्थित पेट्रो केमिकल परिसर में 50,000 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले निवेश का भूमि-पूजन करेंगे. यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीना रिफायनरी के पास पेट्रो केमिकल्स उत्पादन लक्ष्य से यह 50,000 करोड़ का निवेश होने वाला है.

बीपीसीएल में निवेश करेंगे पीएम मोदी :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित सागर जिले के बीना के दौरे की तैयारी की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत, आईजी प्रमोद वर्मा, कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी अभिषेक तिवारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे. प्रधानमंत्री सागर के बीना के बीपीसीएल में पेट्रो केमिकल परिसर में 50 हजार करोड़ रुपए की निवेश करेंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

पीएम मोदी का दूसरा दौरा: सागर के जिलाधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि "इस रिफाइनरी की क्षमता सालाना 77 लाख टन की है जो विस्तार के बाद बढ़कर 1.1 करोड़ टन सालाना हो जाएगी. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की बीना रिफाइनरी का उद्घाटन मई 2011 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किया था. पिछले एक महीने में राज्य के बुंदेलखंड क्षेत्र के सागर जिले में प्रधानमंत्री मोदी का यह दूसरा दौरा होगा. उन्होंने बड़तुमा, सागर में 11 एकड़ भूमि पर लगभग 100 करोड़ रूपये की लागत से आकार लेने वाले संत शिरोमणी रविदास के स्मारक और मंदिर का वैदिक मंत्रोचार के साथ भूमिपूजन कर शिलान्यास किया था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details