सागर।कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली परीक्षा में कुछ उम्मीदवारों के पास से दौड़ में चयनित होने के लिए शक्तिवर्धक दवाएं, इंजेक्शन, सिरिंज, कैप्सूल आदि परीक्षण के दौरान जब्त किए गए. जब्ती के बाद इन उम्मीदवारों को तत्काल परीक्षा से बाहर किया गया. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों ऊंचाई बढ़ाने के चक्कर में अभ्यर्थियों को शारीरिक छेड़छाड़ करने के मामले में पकड़ कर बाहर किया गया था. उन्होंने बताया कि पूरी सख्ती के साथ अभ्यर्थियों का परीक्षण किया जाता है. उसके पश्चात रैली में शामिल होते हैं.
सेना के उच्च अधिकारी लेंगे भर्ती का जायजा :कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि मौसम अच्छा होने के कारण सभी परीक्षाएं मैदान में ही आयोजित की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि भिंड, मुरैना के अभ्यर्थियों द्वारा जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग देकर परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. 17 एवं 18 अक्टूबर को दिल्ली से भर्ती के सर्वोच्च अधिकारी रैली में आकर निरीक्षण करेंगे. सोमवार को 150 उम्मीदवारों को परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी किए गए. अभी तक जो परीक्षार्थी चयनित हुए हैं, उनको भोपाल एवं जबलपुर आर्मी अस्पताल अंतिम चिकित्सा परीक्षण हेतु भेजा जा रहा है.