मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हॉकी में जौहर दिखाएंगे MP के खिलाड़ी, सागर में तैयार हो रहा अंतरराष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड - ETV bharat News

मध्य प्रदेश के हॉकी खिलाड़ी (Madhya Pradesh Hockey Players) अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना जौहर दिखा सकेंगे. संभागीय खेल परिसर (Divisional Sports Complex) में अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड (Astro Turf Ground) बनने वाला है. अगले साल तक खिलाड़ी इस ग्राउंड पर प्रैक्टिस कर पाएंगे. इस ग्राउंड के अभाव में खिलाड़ी अपनी प्रतीभा का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे.

International level astro turf ground being prepared in Sagar
सागर में तैयार हो रहा अंतरराष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड

By

Published : Oct 1, 2021, 8:38 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 9:35 PM IST

सागर। हाल ही में संपन्न हुए Tokyo Olympics 2020 में भारत की महिला और पुरुष हॉकी टीम (Women's and men's Hockey Team) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इसके बाद नई पीढ़ी का हॉकी की तरफ रुझान बढ़ रहा है. लेकिन बेहतर सुविधाओं के अभाव में कई प्रतिभाएं ना तो बेहतर प्रशिक्षण हासिल कर पा रही हैं और ना ही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पा रही हैं. लेकिन अब खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैदान की सौगात मिलने वाली है. सागर संभागीय मुख्यालय पर स्थित संभागीय खेल परिसर (Divisional Sports Complex) में अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड (Astro Turf Ground) बनने वाला है. अगले साल तक खिलाड़ी इस ग्राउंड पर प्रैक्टिस कर पाएंगे.

सागर में तैयार हो रहा अंतरराष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड

खिलाड़ियों के लिए बनेगा एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड

संभागीय मुख्यालय होने के कारण मध्यप्रदेश सरकार के खेल एवं युवक कल्याण विभाग (Sports and Youth Welfare Department) में सागर में हॉकी का फीडर सेंटर (Hockey Feeder Center) तो स्थापित किया गया था. यहां कोई भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैदान नहीं था. लेकिन अब कुछ ही दिनों में सागर के हॉकी खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड की सुविधा मिलने वाली है. सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सागर संभागीय खेल परिसर में हॉकी का एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड तैयार कर रही है.

संगठनों की लड़ाई के कारण खोया हॉकी का वर्चस्व, खिलाड़ियों को दौबारा तैयार करने में जुडे पूर्व ओलंपियन

सागर में संचालित हॉकी फीडर सेंटर

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संभागीय खेल परिसर में हॉकी फीडर सेंटर संचालित किया जाता है. सेंटर में हर साल 40 बच्चों का चयन किया जाता है. जिसमें 20 लड़के और 20 लड़कियां होती हैं. फीडर सेंटर चयनित बच्चों को प्रशिक्षण के साथ हॉकी किट भी उपलब्ध कराई जाती है. इन बच्चों को एक साल तक प्रशिक्षण दिया जाता है. बच्चों के खेल कौशल में सुधार के आधार पर प्रशिक्षण की अवधि बढ़ाई जाती है. जो बच्चे बेहतर प्रदर्शन करते हैं. उन्हें प्रशिक्षण की अगली श्रेणी में शामिल किया जाता है.

सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे प्रतिभाशाली बच्चे

हॉकी फीडर सेंटर में बच्चे प्रशिक्षण तो ले रहे हैं. बाकायदा सरकार इन्हें कोच और हॉकी किट उपलब्ध कराती है, लेकिन इन बच्चों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की ग्राउंड की सुविधा हासिल नहीं हो रही है. इन बच्चों को लंबी घास के मैदान को खुद साफ कर कर प्रैक्टिस करनी होती है. संभागीय मुख्यालय होने के बावजूद भी हॉकी का एक बेहतर ग्राउंड सागर शहर में नहीं है. हॉकी का एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड बनने की घोषणा से बच्चों में कुछ उम्मीद जागी है.

Exclusive: छोटे घरों से निकलकर हासिल किया मुकाम, सुनिए Women's Hockey Team के खिलाड़ियों की कहानी

सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड तैयार कर रही एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड

सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सागर के संभागीय खेल परिसर में एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड तैयार कर रही है. इस एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड का निर्माण कार्य चल रहा है. आने वाले साल में सागर के हॉकी खिलाड़ियों के लिए एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड पर प्रैक्टिस करने का मौका मिलेगा. अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं और बेहतर प्रशिक्षण से बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे.

Last Updated : Oct 1, 2021, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details