सागर। बीना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. यह चोर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के भीड़-भाड़ वाले इलाकों से महंगे मोबाइल चोरी करके पश्चिम बंगाल और पश्चिम बंगाल के बॉर्डर से लगे बांग्लादेश और नेपाल में मोबाइल को बेंचता था. शातिर चोर पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का रहने वाला है. उसके पास से करीब आठ लाख कीमत के 44 मोबाइल बरामद किए गए हैं. चोर से अन्य वारदातों और गिरोह के सदस्यों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है. (vicious mobile thief caught by bina police) (sagar recovered 44 mobile phones)
नशे का शौक पूरा करने के लिए चुराता था ब्रांडेड कंपनियों की साइकिल, पुलिस ने दबोचा
आईफोन और कई महंगे मोबाइल बरामदः बीना थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि 21 अक्टूबर 2022 को पारदिया से चोरी के मोबाइल की खेप ले जाते हुए मालदा पश्चिम बंगाल के प्रसनजीत (22) को गिरफ्तार किया है. आरोपी बताया कि चोरी के मोबाइल फोन गुलगांव जिला रायसेन के बाबू पारदी, रामजाने पारदी, मंगल पारदी से खरीदें हैं. मोबाइल फोन हर माह भोपाल के आसपास से ले जाकर बांग्लादेश, नेपाल की सीमा और पश्चिम बंगाल में थोक में व्यापारियों को बेच देते हैं. आरोपी के पास से एक पिट्ठू बैग में भरे कुल 44 महंगे एवं नामी कंपनियों (आई फोन 13, वीवो, ओप्पो, सैमसंग S10+,रियलमी, हुबाई, इनफिनेक्स) के मोबाइल बरामद किए हैं. (sagar phones worth eight lakhs) (vicious mobile thief caught by bina police)
भोपाल, रायसेन के भीड़भाड़ वाले इलाकों से उड़ाए थे मोबाइलः बीना पुलिस के हत्थे चढ़े चोर ने बताया कि भोपाल और आसपास के जिले में भीड़भाड़ वाली जगहों, हाट बाजार के दिनों में रायसेन, विदिशा से महंगे और चालू एनड्रायड फोन चोरी किए. एक माह में चोरी किए मोबाइल इकट्ठे कर वह उनको पश्चिम बंगाल के लोगो से संपर्क कर मामूली दामों पर थोक में बेच देता है. गिरफ्तार आरोपी ने पश्चिम बंगाल में,बांग्लादेश और नेपाल की बार्डर पर जिन लोगों को थोक में मोबाइल बेचे है, उन लोगों की तलाश की जा रही है. चोरी के मोबाइल फोन के अन्य घटनाओं में उपयोग के संबंध में भी जानकारी इकट्ठी की जा रही है. (sagar phones worth eight lakhs) (vicious mobile thief caught by bina police)