सागर। फिलहाल विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. सागर के विधायक शैलेंद्र जैन ने कल प्रश्नकाल में सागर में स्थित राजघाट बांध को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की मांग भी रखी थी. वहीं उन्होंने सागर वृद्धावस्था और निराश्रित पेंशन बंद होने के मामले भी जोर शोर से उठाए थे. फिलहाल रोजाना विधानसभा सत्र चल रहा है. इन सब व्यस्तताओं के बीच सागर विधायक शैलेंद्र जैन भोपाल स्थित अपने निजी आवास में पत्नी के साथ करेले की सब्जी बनाते हुए नजर आए. विधायक का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
विधानसभा में उठी सागर को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की मांग