सागर। शहर की पहचान कही जाने वाली ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील की डीसिल्टिंग और सफाई के काम को लेकर सियासत तेज हो गई हैं. कछुआ चाल से चल रहे काम और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर विधायक ने सोशल ऑडिट की मांग की हैं.
बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन ने झील में चल रहे गहरीकरण और सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट के कामकाज पर चिंता व्यक्त करते हुए अब तक हुए कार्य की बिंदुवार जानकारी आमजनता के समक्ष रखे जाने की मांग की हैं. इसी बहाने मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह पर तीखा प्रहार किया.
बीजेपी विधायक ने की सोशल ऑडिट की मांग
विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि लाखा बंजारा झील सागर की आस्था और श्रद्धा का विषय हैं. इसलिए इस विषय पर आमजन को समस्त तथ्यों की जानकारी देना उचित होगा. वहीं प्रोजेक्ट के लगातार निरीक्षण, अवलोकन और बैठकों के दौरान उन्होंने कार्य की मंथर गति पर चिंता व्यक्त करते हुए और व्यापक मशीनरी सहित श्रमशक्ति के साथ निर्धारित अवधि के पूर्व काम किए जाने को लेकर निर्देशित किया था. लगातार देखा जा रहा है कि कार्य कर रही एजेंसी द्वारा उन्हें कार्य की वस्तुस्थिति के संबंध में भ्रामक जानकारी दी जा रही है.
विधायक ने कहा कि अधिकारी आमजनता के सामने झील प्रोजेक्ट से संबंधित सभी तथ्यों को रखें, ताकि कार्य का सोशल ऑडिट हो सकें. कंपनी को किन बिंदुओं और शर्तों पर कार्य सौंपा गया था, कंपनी अब तक कितना कार्य कर चुकी है और उसका भुगतान किस आधार पर कंपनी को किया जा रहा हैं. यह सारी जानकारी तत्काल सार्वजनिक की जाना आवश्यक हैं.