मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग जोड़ा शादी के लिए अड़ा,भोपाल से पहुंचा सागर, स्पेशल सेल ने समझाइश देकर किया रवाना - भोपाल न्यूज

सागर पुलिस की स्पेशल सेल को एक नाबालिग प्रेमी जोड़े की शादी करने की शिकायत मिली थी. शिकायत पर जब सागर पुलिस की स्पेशल सेल ने काम करना शुरू किया तो पता चला कि भोपाल के गौतम नगर थाना में लड़की के परिजनों ने लड़की के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है.मामले में लड़के के घर वाले शादी के लिए तैयार है लेकिन लड़की वालों का कहना है लड़की अभी 16 साल की है बालिग होने तक ही लड़की की शादी नहीं कर सकते. स्पेशल सेल ने नाबालिग प्रेमी जोड़े को समझाइश देकर रवाना कर दिया है.

minor couple reached for marriage
नाबालिग जोड़ा शादी के लिए भोपाल से पहुंचा सागर

By

Published : Jul 27, 2021, 9:59 AM IST

Updated : Jul 27, 2021, 10:07 AM IST

सागर(Sagar)। पुलिस की स्पेशल सेल अजीबोगरीब प्रेम प्रसंग के फेर में उलझी हुई है. स्पेशल सेल को एक नाबालिग प्रेमी जोड़े की शादी करने की शिकायत मिली थी और शिकायत पर जब स्पेशल सेल ने कार्रवाई शुरू की तो मामला काफी पेचीदा हो गया. इस मामले में लड़का और लड़की दोनों नाबालिग हैं,लेकिन दोनों शादी करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं. लड़के का परिवार शादी के लिए तैयार है, लेकिन लड़की के परिजन लड़की के नाबालिग होने की बात कहकर फिलहाल शादी नहीं करना चाहते हैं. शिकायत पर जब सागर पुलिस की स्पेशल सेल ने काम करना शुरू किया तो पता चला कि भोपाल के गौतम नगर थाना में लड़की के परिजनों ने लड़की के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है और सागर में जब लड़की की तलाश की गई,तो लड़की अपने प्रेमी के साथ मिली और शादी की बात पर अड़ी हुई थी. फिलहाल स्पेशल सेल ने नाबालिग प्रेमी जोड़े को शादी के कानून के बारे में समझाया है.वहीं दूसरी तरफ भोपाल की गौतम नगर पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है.

स्पेशल सेल
क्या है मामला


सागर शहर के मोती नगर थाना क्षेत्र का 19 साल का लड़का भोपाल के गौतम नगर थाना इलाके में आर्टिफिशियल ज्वेलरी की शॉप पर काम करता है. उसे सागर के राहतगढ़ थाना क्षेत्र की एक 16 साल लड़की से प्यार हो गया, जो भोपाल में उसकी पड़ोसी थी. लड़का और लड़की दोनों नाबालिग है.लड़के का परिवार जहां शादी के लिए तैयार है, तो लड़की के परिजन अभी उसकी शादी नहीं करना चाहते हैं.ऐसी स्थिति में करीब 10 दिन पहले भोपाल में रहने वाला नाबालिग जोड़ा अचानक से लापता हो गया. जिसकी रिपोर्ट लड़की के परिजनों ने गौतम नगर थाना में दर्ज कराई. गौतम नगर थाना क्षेत्र में लड़की की गुमशुदगी और अपहरण का मामला दर्ज किया गया है.

SDM से मारपीट के मामले में फरार आरोपी के साथ नजर आए मंत्री विश्वास सारंग, 'वांटेड' पूर्व विधायक की सुरक्षा करती रही पुलिस

सागर पुलिस को मिली नाबालिगों की शादी की शिकायत


दूसरी तरफ 2 दिन पहले सागर पुलिस की स्पेशल सेल को लड़की के परिजनों ने शिकायत कराई कि उनकी लड़की की उम्र 16 साल है. लेकिन मोती नगर थाना क्षेत्र के रजौआ गांव का नाबालिग लड़का उससे शादी करना चाहता है. दोनों भोपाल के गौतमनगर थाना इलाके में आपस में पड़ोसी हैं. इस मामले में स्पेशल सेल ने जब लड़के के परिजनों को सूचना दी, तो आज नाबालिग जोड़ा अचानक सागर पुलिस की स्पेशल सेल पहुंच गया.नाबालिग जोड़े का कहना था कि दोनों शादी करना चाहते हैं.लड़के के परिवार वाले तो शादी के लिए तैयार हैं. लेकिन लड़की के परिजन तैयार नहीं हैं. जब स्पेशल सेल ने लड़की और लड़की के दस्तावेजों की जांच की, तो पता चला कि कानूनन दोनो की शादी की उम्र नहीं है और शादी के हिसाब से दोनों नाबालिग है. स्पेशल सेल में दोनों को समझाइश देने पर फिलहाल शादी ना करने के लिए मान गए हैं. लेकिन इस बात पर अड़े हुए हैं कि बालिग होने पर दोनों की शादी पुलिस ही करवाएंगी.


गौतम नगर पुलिस को दी गई नाबालिग के मिलने की सूचना


स्पेशल सेल ने जब मामले का गंभीरता से अध्ययन किया, तो पता चला कि नाबालिग लड़की के गायब होने की रिपोर्ट लड़की के परिजनों ने भोपाल के गौतम नगर थाना में कराई थी. लड़की के परिजनों की रिपोर्ट पर गौतम नगर थाना में गुमशुदगी और अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण किए जाने की एफआईआर दर्ज की गई है. यह जानकारी मिलते ही स्पेशल सेल ने गौतम नगर थाना को सूचना दे दी है और भोपाल के गौतम नगर थाना से एक टीम लड़की की बरामदगी के लिए चल पड़ी है.

Last Updated : Jul 27, 2021, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details