सागर। जिले के राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कहा है कि डॉक्टर राम मनोहर लोहिया राजनीतिक संघर्ष के नायक थे. उन्होंने कई दशकों पहले समता मूलक समाज की स्थापना की बात कहीं थी. देश की आजादी और उसके बाद गोवा मुक्ति से लेकर देशभर में बदलाव के लिए लोहिया जी ने आंदोलन किये थे.
राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर लोहिया पार्क और प्रतिमा का लोकार्पण - Harivansh Narayan Singh
सागर जिले में राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह ने डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर लोहिया पार्क और प्रतिमा का लोकार्पण किया.
समाजवादी चिन्तक डॉ लोहिया की पुण्यतिथि पर आज सागर में डॉक्टर लोहिया पार्क और प्रतिमा के लोकार्पण पर उपसभापति सिंह ने कहा कि डॉ लोहिया के विचार इतने प्रबल थे कि आज के दौर में भी प्रासंगिक है. राजनीति में विचारों का स्तर गिरने का कारण है कि अब मौलिक चिंतन कम नहीं हो रहा है.
इस मौके पर समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने कहा कि डॉक्टर लोहिया ऐसे विचारक थे, जिन्होंने समाजिक भेदभाव से उठकर अपनी बात रखी. इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य द्वय संजय सिंह और कैलाश सोनी, सागर के सांसद राजबहादुर सिंह, महापौर अभय दरे सहित अनेक दलों के प्रतिनिधि, समाजवादी विचारों से जुड़े लोग मौजूद थे.