सागर। जिले में तीन दिन के लिए लागू किए गए संपूर्ण लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 16 अप्रैल तक लागू कर दिया गया है. दरअसल सागर में 3 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था. लेकिन तब तक जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं था, इस दौरान लॉकडाउन के पहले ही दिन सागर के शनिचरी वार्ड में पहला मामला सामने आया जहां 25 साल का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद प्रशासन ने 3 किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया है.
पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बढ़ाई गई टोटल लॉकडाउन की अवधि, अब 16 अप्रैल तक रहेगा जारी
जिले में पहले सिर्फ तीन दिन के लिए टोटल लॉकडाउन किया था, पर इसी दौरान एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 16 कर दी है.
पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बढ़ाया गया लॉकडाउन
वैसे तो देश और प्रदेश में लॉकडाउन को और आगे बढ़ाने की चर्चाएं चल ही रही हैं, वहीं केंद्रीय और प्रदेश के नेतृत्व में जिला स्तर पर अधिकारियों को स्व-विवेक से निर्णय लेने की बात भी कही है. जिसे ध्यान में रखते हुए सागर कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने निर्णय लेते हुए टोटल लॉकडाउन 13 से बढ़ाकर 16 तक कर दिया है. हालांकि इस दौरान आमजन को परेशानियों से बचाने के लिए लोगों के घरों तक खाद्यान्न सामग्री एवं दुग्ध उत्पाद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.