सागर। शहर के बहेरिया थाना के बामोरा गांव के शिव मंदिर के पास एक ट्रक में देशी शराब का जखीरा मिला है. ट्रक में 46 लाख रुपये से ऊपर की शराब मिली है. हालांकि पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया है कि इस अवैध शराब का मालिक कौन है. शराब के जखीरे को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं हैं.
मुखबिर से मिली थी सूचना
बहेरिया थाना प्रभारी गौरव तिवारी से ने बताया कि मंगलवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिली थी कि बामोरा गांव में एक ट्रक पीले रंग की त्रिपाल से ढका हुआ शंकर मंदिर के पास सड़क किनारे खाली जगह पर खड़ा हुआ है. ट्रक में भारी मात्रा मे अवैध शराब भरी हुई है. सूचना की तस्दीक करने के बाद बामोरा में शंकर मंदिर के खड़े ट्रक को खुलवाकर देखा गया, तो भारी मात्रा मे शराब भरी हुई थी.