मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर में सड़क किनारे पड़ा मिला तेंदुआ, वाहन की टक्कर से मौत की आशंका - सागर में तेंदुए की मौत

Sagar leopard Death: सागर में सड़क किनारे एक तेंदुआ पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु की.

Sagar leopard Death
सड़क किनारे पड़ा मिला तेंदुआ

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 7, 2024, 9:37 PM IST

सागर।रविवार सुबह सागर-जबलपुर मार्ग पर चनौआ गांव के नजदीक सड़क किनारे एक तेंदुआ मृत अवस्था में लोगों को नजर आया. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना वनविभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और मृत तेंदुए के शव की जांच पड़ताल की. अंदाजा लगाया जा रहा है कि रात के वक्त किसी वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत हो गयी होगी. दुर्घटना में मौत का शिकार हुआ तेंदुआ नर तेंदुआ है. जिसके शव को वन विभाग ने अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़ाकोटा वन विभाग कार्यालय भेज दिया है. वनविभाग आस पास के ढावा संचालकों से तेंदुए की मौत के संबंध में जानकारी जुटाई.

ट्रक चालक ने दी ढावा संचालक को दी सूचना

दक्षिण वन मंडल सागर से मिली जानकारी के अनुसार गढ़ाकोटा रेंज के रेंजर को सूचना मिली थी कि चनौआ गांव के पास सड़क किनारे एक शेर मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही वन विभाग में हडकंप मच गया और गढ़ाकोटा रेंजर तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, तो मृत जानवर शेर नहीं बल्कि एक नर तेंदुआ है. वन विभाग को सूचना देने वाले ढावा संचालक राम अवतार पटेल ने बताया कि सुबह के वक्त ढावे पर एक ट्रक ड्राइवर रूका था. जिसने बताया था कि सड़क किनारे शेर मरा हुआ पड़ा है. मैंने तत्काल वनविभाग को सूचना दी. वन विभाग की टीम ने बताया कि तेंदुआ मारा गया है. तेंदुए के शव को देखकर लग रहा है कि किसी वाहन की जोरदार टक्कर के कारण उसकी मौत हो गयी होगी. मौके पर वन विभाग ने तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मृत तेंदुए का शव अपनी अभिरक्षा में लिया और पोस्टमार्टम के लिए गढ़ाकोटा ले गए.

यहां पढ़ें...

कोहरे के कारण हो सकता है हादसा

फिलहाल वन विभाग मृत तेंदुए का शव पोस्टमार्टम के लिए अपनी अभिक्षा में रखा है. सोमवार को भोपाल या पन्ना टाइगर रिजर्व के डॉक्टर आकर मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम करेंगे और तेंदुए की मौत का कारण पता लगाने की कोशिश करेंगे. फिलहाल अंदाजा लगाया जा रहा है कि रात के वक्त कोहरे के कारण हादसा हुआ होगा. तेंदुआ सड़क पार करते वक्त ट्रक या किसी भारी वाहन से टकरा गया होगा. गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते से सागर ही नहीं बल्कि पूरे बुंदेलखंड में शीत लहर का भारी प्रकोप है और पूरा बुंदेलखंड दिन रात कोहरे के आगोश में समाया हुआ है. ऐसे में सड़क दुर्घटनाएं भी काफी संख्या में सामने आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details