सागर। जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र के विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का विद्युत विभाग के अधिकारियों को धमकाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें भार्गव फोन पर अधिकारी को 24 घंटे में मुआवजा नहीं मिलने पर विभाग के कार्यालय के सामने धरना देने और पथराव करने की धमकी देते दिखाई दे रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने दी विद्युत विभाग के अधिकारियों को धमकी, वीडियो वायरल
गोपाल भार्गव का विद्युत विभाग के अधिकारियों को धमकाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
नेता प्रतिपक्ष ने दी अधिकारियों को धमकी
रहली क्षेत्र के कड़ता गांव में रविवार को हाईटेंशन लाइन टूटने से उसकी चपेट में करीब दो दर्जन गाय आ गईं थीं, जिनमें से 20 से ज्यादा गायों की मौत हो गई था. मौके पर पहुंचे गोपाल भार्गव ने गायों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित किसान को त्वरित मुआवजा दिलाने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. साथ ही फोन पर ही विद्युत अधिकारियों को धरना और पथराव की धमकी दी गई. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.