सागर।भले ही तीन तलाक (Triple Talaq) गैरकानूनी हो चुका है, बावजूद इसके तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं. सागर के देवरी तहसील के झुनकू ग्राम निवासी एक महिला ने एसडीओपी ऑफिस पहुंचकर अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए उसे मानसिक प्रताड़ना देने और मांगे पूरी नहीं करने पर पति द्वारा तीन तलाक देने की लिखित शिकायत की है.
पहले दहेज प्रताड़ना और फिर तीन तलाक, एक साल से न्याय की गुहार लगा रही पीड़िता - सागर में दहेज के लिए तीन तलाक
सागर के देवरी तहसील के झुनकू गांव में तीन तलाक का मामला सामने आया है. जहां पीड़ित महिला का आरोप है कि ससुराल पक्ष की ओर से दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने फोन पर उसे तलाक दे दिया. पीड़िता 1 साल से न्याय की गुहार लगा रही है लेकिन, पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
पीड़िता ने बताया कि उसका परिवार मजदूरी करने वाला है, उसकी शादी जबाहर वार्ड गढाकोटा के निवासी इरफान खान से 20 अपैल 2017 को हुई थी, जिसके कुछ दिन बाद पति और उसका परिवार लड़की से पैसों की मांग करने लगे और जब उसने पैसे देन में असमर्थता जताई तो वे उसे तरह तरह से प्रताड़ित करने लगे. परिवार वालों द्वारा पैसों की मांग करते हुए आये दिन उसके साथ मारपीट की जाने लगी. ससुराल वालों ने उसे पैसे लाने के लिए मायके भेज दिया और जब पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की तो पति ने फोन पर ही तीन तलाक देते हुए उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है.
पीड़ित महिला का आरोप है कि वह कार्रवाई के लिए एक साल से थाने से लेकर पुलिस के आला अधिकारियों तक गुहार लगा चुकी है, लेकिन आरोपी पति का भाई मंत्री गोपाल भार्गव के यहां कर्मचारी है. इसलिए उसके परिवार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जबकि देवरी थाना प्रभारी का कहना है कि उनके पास मामला अभी आया है और वह जांच कर रहे हैं, दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी.