सागर। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन किया गया है. बावजूद इसके जिले में 106 मजदूर आए हैं जिनका स्वास्थ्य परीक्षण पथरिया में किया गया. दरअसल ये मजदूर बिना चेक पोस्ट पर जांच कराए खुरई से जबलपुर की ओर जा रहे थे.
कोरोना वायरस : पैदल जबलपुर की ओर जा रहे 106 मजदूरों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण - health checkup of labors migrating
लॉकडाउन के बाद भी खुरई से जबलपुर की ओर जा रहे 106 मजदूरों का पथरिया में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.
लॉकडाउन की स्थिति में प्रशासन ने जिलों को और जिले से लगी हुई सभी तहसीलों को चेक पोस्ट के माध्यम से सील कर दिया है. उसके बावजूद भी जिलेभर में कभी सड़क के माध्यम से तो कभी रेलमार्ग से सैकड़ों मजदूर पैदल चलकर नगर और जिलेभर में पहुंच रहे हैं. इसकी सूचना डॉक्टर पुष्पेंद्र त्रिपाठी को मिली. जिसके बाद वे तत्काल अपनी टीम लेकर वहां पहुंचे और सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया.
मजदूरों की जांच कर रहे डॉक्टर पुष्पेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि 106 मजदूरों में 45 लोग खुरई से जबलपुर और सिहोरा जा रहे हैं, वहीं 61 मजदूर खुरई से कटनी मुड़वारा जा रहे थे. इस संबंध में एसडीएम भारती देवी मिश्रा ने बताया कि जहां तक खाने पीने की व्यवस्था की तो उसके लिए कई संस्थाएं काम कर रही हैं. वहीं मजदूरों को भेजने के मामले में अभी कोई चर्चा नहीं हुई है.