सागर। चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि, कोविड सक्रमण के दौरान माता-पिता की मृत्यु होने से अनाथ बच्चों के लिए 4000 रूपये की पेंशन योजना के दायरे में अब ऐसे अन्य अनाथ बच्चों को भी शामिल किया जाएगा. जिनके माता पिता नहीं है. उन्होंने मंत्री मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे की तारीफ की और अभिषेक भार्गव को हीरा बताया क्योंकि, अभिषेक भार्गव ने दो ऐसे ही बच्चों को गोद लिया है जिनके माता-पिता अब नहीं रहे हैं.
अनाथ बच्चों को मिलेंगे 4000 रुपए:गढ़ाकोटा में मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि, अगर किसी गांव और शहर में कोई बिना मां बाप का बेटा बेटी हो तो कोविड-19 में हमने मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना बनाई थी. उन बच्चों को हम 5000 रुपए की पेंशन दे रहे थे, लेकिन अब कोविड-19 के अलावा कोई बेटा बेटी अनाथ हो गया है, माता-पिता नहीं है. बच्चों के माता-पिता दुनिया से चले गए हैं, तो उनको 4000 रुपए की पेंशन शुरू की जाएगी. आप किसी ऐसे बच्चे के बारे में जानते हैं, तो तत्काल हमें उनकी डिटेल से दे दीजिए.