सागर। कहर बरपाती कोरोना की दूसरी लहर ने न जाने कितने परिवारों को उजाड़ दिया हैं. कई बच्चे अनाथ हो गए हैं, तो कई लोगों की बुढ़ापे की लाठी का सहारा छिन गया हैं. ऐसा ही एक मामला परकोटा इलाके से सामने आया हैं, जहां चार बच्चों के सिर से माता-पिता का साया छिन गया. करीब छह साल पहले 4 बच्चों की मां का निधन बीमारी के चलते हो गया था. अब कोरोना ने इन बच्चों के सिर से पिता का साया भी छीन लिया. इन बच्चों के अनाथ होने की सूचना प्रशासन को मिली है, जिसके बाद इन्हें मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के तहत लाभ पहुंचाने की तैयारी की जा रही हैं.
छह साल पहले मां, अब छिना पिता का साया
दरअसल, झिरना मंदिर के पास रहने वाले कमलेश तिवारी का निधन हो गया हैं. कमलेश के चार बच्चे हैं. इन बच्चों की मां कीर्ति तिवारी का करीब 6 साल पहले निधन हो गया था. मां के निधन के बाद दो बच्चे बाहर पढ़ाई कर रहे थे, जबकि दो बच्चे पिता के साथ थे, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में कमलेश तिवारी संक्रमित हो गए. 24 अप्रैल 2021 को उनका निधन हो गया. अब चारों बच्चे अनाथ हैं.