सागर। जिले के खुरई विकास खंड के खिमलासा थाना क्षेत्र के निवारी गांव में कलश यात्रा के दौरान हर्ष फायरिंग में 5 लोगों को गोली (five people injured in Harsh firing in sagar) लग गई, जिसमें से एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है, इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. हर्ष फायरिंग प्रतिबंधित है, बावजूद इसके आये दिन हर्ष फायरिंग की घटनाएं होती रहती हैं.
कलश यात्रा के दौरान हर्ष फायरिंग में 5 घायल मातम में बदली शादी की खुशियां! बारात में हुई हर्ष फायरिंग में महिला घायल
क्या है मामला
बुधवार शाम को खिमलासा थाना क्षेत्र के निवारी गांव में होने वाले यज्ञ को लेकर कलश यात्रा का आयोजन किया गया था, कलश यात्रा के समापन के बाद कार्यक्रम में शामिल एक व्यक्ति ने दोनाली बंदूक से फायरिंग कर दी, जिसके कारण 5 लोगों को गोली के छर्रे लग गए, गोली चलने से आसपास खड़े लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल खुरई सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, इनमें से एक घायल की हालत गंभीर होने के कारण जिला चिकित्सालय सागर रेफर किया गया है. इस हादसे में राजाराम चढ़ार (46), जयराम कुशवाहा (52), शिवलाल रजक (46), संजीव बाल्मीकि (40) और कुंदन आदिवासी (30) वर्ष घायल हो गए, इनमें से राजाराम चढ़ार की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
स्ट्रेचर पर पड़ा हर्ष फायरिंग में घायल हर्ष फायरिंग की जांच में जुटी पुलिस
खिमलासा थाना प्रभारी मिनेश भदौरिया ने बताया कि थाना क्षेत्र के निवारी गांव में माता मंदिर का निर्माण किया गया है और प्राण प्रतिष्ठा की जानी है, इसी सिलसिले में शाम को कलश यात्रा का आयोजन किया गया था, कलश यात्रा के दौरान एक व्यक्ति द्वारा हर्ष फायर किए जाने से करीब 5 लोग घायल (Harsh firing during kalash yatra in sagar) हो गए हैं, घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है.
कलश यात्रा के दौरान हर्ष फायरिंग करता आरोपी